Social Sciences, asked by abhay596, 2 months ago

अतिलघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न--9 गृदा अपरदन पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
प्रश्न-10 साइमन कमीशन का गठन क्यो किया गया था इसका विरोध क्या
हुआ।
गे क्या अभिप्रया है? विभिन्न आधारों पर बांधो का वर्गीकरण​

Answers

Answered by AayushBisht971
0

Answer:

Q9 मृदा अपरदन प्राकृतिक रूप से घटित होने वाली एक भौतिक प्रक्रिया है जिसमें मुख्यत: जल एवं वायु जैसे प्राकृतिक भौतिक बलों द्वारा भूमि की ऊपरी मृदा के कणों को अलग कर बहा ले जाना सम्मिलित है। यह सभी प्रकार की भू-आकृतियों को प्रभावित करता है।

Q10 साइमन आयोग सात ब्रिटिश सांसदो का समूह था, जिसका गठन 1927 में भारत में संविधान सुधारों के अध्ययन के लिये किया गया था. 1927 में मद्रास में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ जिसमें सर्वसम्मति से साइमन कमीशन के बहिष्कार का फैसला लिया गया. ... मुस्लिम लीग ने भी साइमन के बहिष्कार का फैसला किया.

Explanation:

Similar questions