Hindi, asked by somyajainjain056, 5 months ago

अति लघु उत्तरीय प्रश्न (Very Short An
1. परमाणु क्या है?
2. परमाणु के मौलिक कणों के नाम लिखिए
3. इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन क्या है ?
4. इलेक्ट्रॉन के आविष्कारक का नाम लिखिए
5. प्रोटॉन का आवेश एवं द्रव्यमान लिखिए।
6. प्रोटॉन तथा इलेक्ट्रॉन में दो अन्तर लिखिए​

Answers

Answered by sh123prajapat
5

Answer:

1 ) दो या दो से अधिक परमाणु मिलकर अणु का निर्माण करते है और अणु मिलकर हमारे चारों ओर उपस्थित सभी चीजो का निर्माण करती है अत: हम कह सकते है सभी वस्तुओं और पदार्थो का आधार परमाणु ही होता है।

परमाणु तीन कणों से मिलकर बना होता है

1. इलेक्ट्रॉन

2. प्रोटॉन

3. न्यूट्रॉन

2) इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन एक परमाणु के संघटक कण है; सभी तीन फर्मिऑन हैं। हालांकि, हाइड्रोजन-1 के परमाणुओं में कोई न्यूट्रॉन नहीं है। इलेक्ट्रॉन पर एक ऋणात्मक विद्युत आवेश होता है। इसका आकार बहुत छोटा होता है और द्रव्यमान 9.11 × 10−31 कि.

3) अपरमाणविक कण

इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन एक परमाणु के संघटक कण है; सभी तीन फर्मिऑन हैं। हालांकि, हाइड्रोजन-1 के परमाणुओं में कोई न्यूट्रॉन नहीं है। इलेक्ट्रॉन पर एक ऋणात्मक विद्युत आवेश होता है। इसका आकार बहुत छोटा होता है और द्रव्यमान 9.11 × 10−31 कि.

4) जे थोमसन द्वारा 1897 इलेक्ट्रॉन की खोज के बाद इलेक्ट्रॉन को प्राथमिक कण माना जाने लगा और बताया गया की यह सबसे छोटा कण है , बाद प्रयोगों से पता चला की परमाणु केवल इलेक्ट्रॉन्स से ही नही बना होता इसमें नाभिक भी होता है। रदरफोर्ड ने 1911 में नाभिक की खोज की और बताया की परमाणु में इलेक्ट्रान के अलावा नाभिक भी होता है।

5) प्रोटोन पर इलेक्ट्रान जितना ही आवेश होता है लेकिन दोनों की प्रकृति विपरीत होता है , प्रोटोन पर 1.60217733 x 10-19 C धनात्मक आवेश होता है। प्रोटोन की खोज अर्नेस्ट रदरफोर्ड ने की थी।

Answered by Anonymous
2

Answer:

1)

2)

3)

4)

5)

Explanation:

good morning

have a wonderful day

keep smiling

Attachments:
Similar questions