Hindi, asked by kumarij1111974795, 2 months ago

अट नहीं रही है
अट नहीं रही है
आभा फागुन की तन
सट नहीं रही है।
कहीं साँस लेते हो,
घर-घर भर देते हो,
उड़ने को नभ में तुम
पर-पर कर देते हो,
आँख हटाता हूँ तो
हट नहीं रही है।
पत्तों से लदी डाल
कहीं हरी, कहीं लाल,
कहीं पड़ी है उर में
मंद-गंध-पुष्प-माल,
पाट-पाट शोभा-श्री
पट नहीं रही है।


(2). कविता में से आठ जातिवाचक संज्ञा शब्द लिखिए-
(क)
(ख)
(ग)
(घ)
(ङ)
(च)
(छ)
(ज)​

Answers

Answered by sumanrana8733233com
1

Answer:

Pushp I hope this will help you

Answered by pooja35gcjulana
1

Answer:

क) आभा

ख) फागुन

ग) घर

घ) पत्ता

ड) गंध

च) पुष्प

छ) माला

ज) सोभा श्री

Similar questions