Hindi, asked by anjalidhiman12146, 6 hours ago

अट नहीं रही है का अर्थ है
1- न भरना
2-न समाना
3-आवाज न आना
4-न सुहाना ​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

➲ न समाना

⏩ ‘अट नही रही है’ का अर्थ है, ‘ना समाना’।

‘सूर्यकांत त्रिपाठी निराला’ द्वारा रचित ‘अट नहीं रही है’ कविता की इन पंक्तियों से प्रकट होता है...

अट नहीं रही है

आभा फागुन की तन

सट नहीं रही है।

अर्थात कवि कहते हैं कि वसंत ऋतु की सुंदरता इतनी मनमोहक हो गई है कि उसकी शोभा प्रकृति में समा नहीं पा रही। वसंत ऋतु की शोभा और सुंदरता इतनी अधिक व्यापक है कि प्रकृति से फूट-फूट कर बाहर आ रही है, अर्थात प्रकृति में पूरी तरह से नहीं पा रही है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

‘उत्साह’ एवं ‘अट’ नहीं रही हैं ' कविताओं के आधार पर कवि की भाषा शैली पर टिप्पणी कीजिए।

https://brainly.in/question/30587214

उत्साह कविता में 'नवजीवन वाले'किसको कहा गया है और क्यों?

https://brainly.in/question/23364574  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions