Social Sciences, asked by Sameerkumar04301, 9 months ago

अतिरिक्त रोजगार सर्जन के दीर्घकालीन उपायों की व्याख्या कीजिए​

Answers

Answered by Schaudhry394
4

Answer:

(1) Diversification of agriculture

(2) Cheep takes

(3) Fulfilment of basic facilities

(4) Education and health improvement

Answered by Anonymous
0

अतिरिक्त रोजगार के सृजन के दिर्घकालिन उपाय निम्नलिखित है।

• कृषि का विविधीकरण - कृषिभारत के 60% से अधिक श्रमिक कृषि में रोजगारित है।हमारे किसान केवल फैसले ही उत्पन्न करते है। कृषि विधिकरण की हमें आवश्यकता है।किसानों को मछली पालन संबंधी पशु पकान , उद्यान विद्या आदि के लिए प्रेरित करना चाहिए।

• सस्ता ऋण- सरकार किसानों को सस्ती दरों पर व्यावसायिक से ऋण उपलब्ध करा सकती है।

•मूलभूत सुविधाओं की अभिपूर्ती - देहाती क्षेत्रों में मूलभूत आवश्यकताएं जैसे बैंकिंग, बाज़ार, परिवहन ,सड़के आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाना।

•स्थानीय उद्योगों का उत्थान -स्थानीय ,कुटीर तथा लघु उद्योगों के कारण अधिकतर लोगों को रोजगार प्राप्त हो सकता है।

• शिक्षा एवं स्वास्थ्य में सुधार - शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत के गांव पिछड़े हुए हैं। योजना आयोग द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार केवल शिक्षा क्षेत्र में लगभग 20 लाख रोजगार का सृजन किया जा सकता है।

Similar questions