Art, asked by iqraa1501, 8 months ago

अतिरिक्त विषय हेतु आवेदन पत्र​

Answers

Answered by mansikumari16
0

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य

कृषक इण्टर काॅलेज

----पता----

विषय: अतिरिक्त कक्षा हेतु आवेदन-पत्र

श्रीमान जी,

आदर के साथ सविनय निवेदन यह है कि मैंने प्रथम त्रैमासिक परीक्षा में सभी विषयों में अच्छे अंक प्राप्त किये हैं सिवाय अंग्रेजी विषय के। मैं इस विषय में कमजोर हूॅ। मैं बिना अतिरिक्त कक्षा अध्ययन के बिना हाई स्कूल परीक्षा में पास नहीं हो सकता/सकती।

इसलिए मेरी प्रार्थना है कि मुझे अंग्रेजी विषय में अतिरिक्त कक्षा की व्यवस्था उचित कोर्स के साथ कराने का कष्ट करें।

मैं आपका/आपकी बहुत आभारी रहूॅगा/रहूंगी|

आपका/आपकी‌ आज्ञाकारी,

----नाम----

दिनांक: 29-09-2020

Similar questions