Hindi, asked by abhikumar8agmail, 8 months ago

अतिशयोक्ति अलंकार की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए​

Answers

Answered by dhannirankarji71
65

Answer:

अतिश्योक्ति अलंकार: काव्य में जो बात बड़ा चड़ा कर कह दी जाए उसे अतिश्योक्ति अलंकार कहतें हैं।

Explanation:

इसके उदाहरण हैं :

१. तन कर भाला यह बोल उठा

राणा मुझको विश्राम न दो।

२. देखलो साकेत नगरी है यही

स्वर्ग से मिलने गगन में जा रही।

**इन सब में बात को सीमा से पार बढ़ा चढ़ा कर कहा गया है अर्थात् ऐसे ही कुछ उदहारण अतिश्योक्ति अलंकार होते हैं। धन्यवाद**

*****************************************************************

☺️HOPE THIS ANSWER WILL HELP U

Similar questions