अतीत के चित्र उतारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य
Answers
मुहावरा :- अतीत के चित्र उतारना |
अर्थ :- बीती हुई बातें करना |
वाक्य :- अतीत के चित्र उतारने से कभी किसी का भला नहीं होता है |
मुहावरे की परिभाषा :- वह पदबंध जो किसी सामान्य अर्थ का बोध ना करा कर एक विशिष्ट और विलक्षण अर्थ का बोध करायें, उन्हें ‘मुहावरा’ कहते हैं। मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है । मुहावरा अरबी भाषा का शब्द है ,जिसका शाब्दिक अर्थ होता है -‘अभ्यास |
Explanation:
अतीत के चित्र उतारना मुहावरे का अर्थ
बीती हुई बातें करना
वाक्य - अतीत के चित्र उतारने से कभी किसी का भला नहीं होता है