अतीत में लड़कियों को विद्यालय क्यों नहीं भेजा जाता था? 'सुल्ताना का स्वप्न
कहानी किसने लिखी?
Answers
Answered by
7
'सुल्ताना का स्वप्न कहानी किसने लिखी?
'सुल्ताना का स्वप्न कहानी रुकैया सखावत हुसैन के द्वारा लिखी गई है|
सुल्ताना का स्वप्न कहानी बंगाल एक मुसलमान नारीवादी, लेखक द्वारा लिखी गई थी जो कि एक समाज सुधारक थी। समाज में महिलाओं के लिए के लिए निरंतर प्रयास किए| मुस्लिम लड़कियों को शिक्षित करने के लिए उन्होंने पाठशाला भी खोली। उन्होंने पुरुषों और महिलाओं के प्रति समान व्यवहार या समान अधिकारों के लिए बहुत प्रयास किए|
Similar questions