Hindi, asked by rradhesyampalvi, 1 day ago

अतीत से लेकर वर्तमान तक भवन निर्माण में क्या अंतर आया हैहिंदी में आंसर ​

Answers

Answered by bhatiamona
0

अतीत से लेकर वर्तमान तक भवन निर्माण के कार्य में बेहद अंतर आ गया है। भवनों का निर्माण विशाल स्तर पर किया जाता है। अतीत काल में भवनों का निर्माण मिट्टी, लकड़ी, गारे, खपरैल आदि से किया जाता था। कहीं-कहीं पर कुछ इमारतों में चूना और ईंट का भी प्रयोग किया जाता था। मकान की मंजिलें बहुत अधिक मंजिला ऊंची नहीं होती थीं।

आज के समय में इमारतों का निर्माण लोहे, सीमेंट, कंक्रीट आदि से किया जाता है। इमारतें बेहद मजबूत होती हैं और बहुमंजजिला ऊंची इमारतें होती हैं। आज के भवन निर्माण में कई तरह की आधुनिकतम तकनीकों का प्रयोग किया जाता है।

Similar questions