Hindi, asked by geniuspulkit, 9 months ago

अतिथि के आने से लेखक का हृदय किस अज्ञात आशंका से घड़क उठा था?
(घ) सुखिया का पिता उसकी अतिम इच्छा पूर्ण क्यों नहीं कर पाया?
(ङ) कविता में ऐसा क्यों कहां गया है कि देवी माँ के भक्त ही देवी माँ का गौरव छोटा कर रहे थे?
(च) देवी माँ के मंदिर का वर्णन कविता के आधार पर कीजिए।​

Answers

Answered by franktheruler
4

प्रश्नों के उत्तर नीचे दिए गए है

अतिथि के आने से लेखक का हृदय किस अज्ञात आशंका से घड़क उठा था?

  • अतिथि के आने से लेखक का हृदय इस अज्ञात आशंका से धड़क उठा था कि अतिथि लेखक के घर से जाने का नाम ही नहीं ले रहा था व उसके कारण लेखक का बजट न डगमगा जाए।
  • आज महंगाई के जमाने में अतिथि को अधिक दिनों तक घर पर ठहराना मुश्किल है क्योंकि आजकल घर छोटे छोटे है ,किसी के पास अतरिक्त कमरे नहीं है व जेब हल्की हो जाती है।

(घ) सुखिया का पिता उसकी अतिम इच्छा पूर्ण क्यों नहीं कर पाया?

  • सुखिया का पिता उसकी अंतिम इच्छा पूर्ण नहीं कर पाया क्योंकि वह अछूत जात का था, इस कारण उसे मंदिर में जाने की मनाही थी।
  • वह मंदिर गया क्योंकि उसकी बीमार बेटी को देवी मां का फूल चाहिए था परन्तु उसे सात दिनों की जेल की सजा हो गई व जब तक वह जेल से वापस आया उसकी बेटी मर चुकी थी।

(ङ) कविता में ऐसा क्यों कहां गया है कि देवी माँ के भक्त ही देवी माँ का गौरव छोटा कर रहे थे?

  • कविता में ऐसा कहा गया है कि देवी मां के भक्त ही देवी मां का गौरव छोटा कर रहे है इसका कारण यह है कि सुखिया के पिता को मंदिर जाने की मनाही थी क्योंकि वह नीच जात का था।
  • देवी मां कभी इस बात से प्रसन्न नहीं होगी कि मंदिर में देवी के दर्शन करने आए लोगों में जात - पात का भेदभाव किया जाए।

(च) देवी माँ के मंदिर का वर्णन कविता के आधार पर कीजिए

  • देवी मां का मंदिर पहाड़ी के ऊपर था। चारों ओर हरे भरे वृक्ष थे व बीच में मंदिर था।
Similar questions