Hindi, asked by sverma28, 7 months ago

अतिथि के बारे में लिखा कि धान ना कैसे बदले​

Answers

Answered by dharmapalverma14
0

अतिथि एक भगवान स्वरूप है

Answered by Anonymous
10

Answer:

सांडीस्थित भुचूंगडीह पैक्स परिसर मे धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद चितरपुर उत्तरी पार्षद गोपाल चौधरी भुचूंगडीह मुखिया प्रभा देवी द्वारा संयुक्त रूप से किया। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि अब किसान सीधे क्रय केंद्र में बेचकर सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य प्राप्त कर सकते हैं। इससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा। मौके पर मौजूद भुचूंगडीह पैक्स के अध्यक्ष जगेश्वर महतो नागवंशी ने कहा कि जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया है अभी उन्हीं किसानों का धान लिया जाएगा। धान लेने के सात दिनों के अंदर उनके खाते में राशि जमा हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि जिन किसानों ने अपना निबंधन कराया हैं, उन्हें मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से जानकारी प्राप्त होगी। मौके पर मारंगमरचा पैक्स अध्यक्ष कमल महतो मायल पैक्स प्रबंधक सतीश कुमार लारीकला पैक्स प्रबंधक दिलीप कुमार महतो सहित रोहित प्रसादए दिलीप कुमार दांगी मौजूद थे।

Explanation:

Similar questions