अतिथी कितने दिनों तक मेहमान बनकर रहे? *
Answers
Explanation:
9 हिंदी स्पर्शexcellup logo
तुम कब जाओगे, अतिथि
शरद जोशी
NCERT Solution
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक दो पंक्तियों में दीजिए:
Question 1: अतिथि कितने दिनों से लेखक के घर पर रह रहा है?
उत्तर: अतिथि चार दिनों से लेखक के घर पर रह रहा है।
Question 2: कैलेंडर की तारीखें किस तरह फड़फड़ा रही हैं?
उत्तर: कैलेंडर की तारीखें अपनी सीमा में नम्रता से फड़फड़ा रही हैं।
Question 3: पति पत्नी ने मेहमान का स्वागत कैसे किया?
उत्तर: पति एक स्नेह भीगी मुस्कराहट के साथ अतिथि से गले मिला था। पत्नी ने अतिथि को सादर नमस्ते किया था।
Question 4: दोपहर के भोजन को कौन सी गरिमा प्रदान की गई?
उत्तर: दोपहर के भोजन को लंच की गरिमा प्रदान की गई।
Question 5: तीसरे दिन सुबह अतिथि ने क्या कहा?
उत्तर: तीसरे दिन सुबह अतिथि ने कहा कि वह धोबी को कपड़े देना चाहता है।
Question 6: सत्कार की ऊष्मा समाप्त होने पर क्या हुआ?
उत्तर: सत्कार की ऊष्मा समाप्त होने पर अतिथि के लिए खिचड़ी बनने लगी।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 25 – 30 शब्दों में लिखिए:
Question 1: लेखक अतिथि को कैसी विदाई देना चाहता था?
उत्तर: लेखक चाहता था कि अतिथि दूसरे दिन ही चला जाता तो अच्छा होता। फिर वह अतिथि को भावभीनी विदाई देता। वह अतिथि को स्टेशन तक छोड़ने भी जाता।
पाठ में आए निम्नलिखित कथनों की व्याख्या कीजिए:
Question 1: अंदर ही अंदर कहीं मेरा बटुआ काँप गया।
उत्तर: यह प्रसंग तब का है जब अतिथि का अभी अभी आगमन हुआ था। अतिथि के आने से उसके स्वागत सत्कार के खर्चे बढ़ जाते हैं। इससे एक मध्यम वर्गीय परिवार का पूरा बजट बिगड़ सकता है। इसलिए लेखक उस अनावश्यक खर्चे को लेकर चिंतित हो रहा था।