अतिथि का देवत्व कब सुरक्षित रह सकता है? *
Answers
अतिथि का देवत्व कब सुरक्षित रह सकता है?
अतिथि का देवत्व तब तक सुरक्षित रहता है जब कोई कीसी के घर में अतिथि बन कर आता है न की उसके घर में बहुत दिनों के रहने के लिए आ जाता है और सभी घरवालों को तंग करने लगता है|
जब अतिथि दो-तीन के लिए किसी के घर में आता तब सब को ख़ुशी होती है| घर में अतिथि का देवत्व सुरक्षित रहता है | सब उसकी अच्छे से देखभाल करता है|
यदि अतिथि जाने का नाम न ले और उसकी सभी घरवाले परेशान उससे परेशान हो जाए| सब के लिए वह मुसीबत बन जाती है | उस समय में अतिथि का देवत्व सुरक्षित नहीं रहता है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/13452756
Hindi class9 sparsh chapter 4 short summary
Answer:
अतिथि का देवतत्व तभी सुरक्षित रह सकता है जब वह जिसके भी घर जाए उसे बताकर ही जाए I उसको परेशान ना करे और उसके भले की भी सोचे I वह उसके घर की आर्थिक सठिठि को समझे I उसके घर पर ज्यादा दिन तक ना रहे,ऐसा करने से उनकी आर्थिक सठिठि बिगर जाती है,इसलिए अतिथि को थोरे या थोरे समय तक ही दूसरे के घर में रहना चाहिए ताकि उसका देवताव सुरक्षित रहे I
PLS mark me as brainliest
thanks