अतिव्यक्ति कृ.१. ‘कोरोनाकाल के इस समय में डॉक्टर की भूमिका ‘इस पर अपने विचार लिखिए
Answers
कोरोनाकाल के इस समय में डॉक्टर की भूमिका ‘इस पर अपने विचार लिखिए
डॉक्टर जिदगी और मौत के बीच जूझ रहे मरीजों का न सिर्फ इलाज करते हैं, बल्कि उन्हें एक नया जीवन भी देते हैं। डॉक्टरों के समर्पण और ईमानदारी के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल एक जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जाता है। इस दिन देश के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बिधान चंद्र रॉय को श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिए उनकी जयंती और पुण्यतिथि मनाई जाती है। आजकल कोरोना वायरस की महामारी में तो डॉक्टर अहम भूमिका निभा रहे हैं कोरोनावायरस में डॉक्टर फ्रंट लाइन योद्धा के रूप में सामने आए हैं।सर्व अस्पताल के डॉ. हरिदरपाल सिंह ईएनटी स्पेशलिस्ट का कहना है कि सभी डॉक्टर समुदाय को यह हमारी प्रार्थना है कि आपस में मेलजोल बनाकर रखें कोई भी डॉक्टर जो कार्य करता है, पेशेंट के भले के लिए ही करता है।
परिवार से ज्यादा रहती है मरीज की फिक्र
धवन अस्पताल के डॉक्टर सुरभि धवन स्त्री रोग चिकित्सक का कहना है कि एक लेडी डॉक्टर के होते अपने परिवार की फिकर छोड़ एक पेशेंट को अधिक प्राथमिकता देती है, पेशेंट को भी डॉक्टर के ऊपर पूरा विश्वास रखना चाहिए। हर डॉक्टर की भूमिका अहम
लाइफ लाइन अस्पताल के डॉक्टर दिनेश वर्मा (सर्जन) का कहना है कि कोरोनावायरस में सभी डॉक्टरों ने अहम भूमिका निभाते आ रहे है। एक डॉक्टर अपना घर परिवार, खाना पीना छोड़ पूरा समय पेशेंट के ऊपर देता है।
please mark me as brainliest