CBSE BOARD X, asked by tejasleenAastin, 1 year ago

अत्यधिक गर्मी के कारण प्रार्थना सभा में आपकी कक्षा का एक विद्यार्थी बेहोश हो गया । तेज धूप में विद्यालय आने-जाने की वजह से कई विद्यार्थियों को लू भी लग चुकी है।
पत्र लिखकर प्रधानाचार्य से अनुरोध कीजिए कि गर्मी की छुट्टियाँ पूर्व निर्धारित समय से दो सप्ताह पहले कर दी जाएँ ।

Answers

Answered by rachanavyas
4

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य जी

मैं ,अभिजीत आचार्य  कक्षा १० बी का मोनिटर हूँ ।मैं आपका ध्यान आकर्षित करना चाहूँगा कि कल प्रार्थना सभा में हमारी कक्षा का एक छात्र मोहित वर्मा बेहोश होकर गिर गया था । उसे तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया ।अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने निरिक्षण  के उपरांत कड़ी धूप से बचने की सख्त हिदायत दी ।आपको भली भांति ज्ञात है कि अप्रैल के इस महीने में सूर्यदेव कुछ ज्यादा ही उग्र है। पूर्व में भी ऐसी घटना हो चुकी है ।कुछ विद्यार्थी धूप में आने-जाने की वजह से लू के शिकार हो चुके है ।इस वजह से स्कूल में विद्यार्थियों कि कम ही उपस्थिति हो रही है। जो शेष विद्यार्थी आ रहे है उन्हें भी लू लगने कि आशंका है ।वैसे भी हमारे परिणाम घोषित होने के बाद ये अगली कक्षा की पूर्व तैयारी मात्र है ।१५ अप्रैल से वैसे ही ग्रीष्म कालीन अवकाश प्रारम्भ होने है आप सबके स्वास्थ्य को दृष्टि में रखते हुए यदि दो सप्ताह पूर्व अवकाश घोषित कर  दे तो आपकी अति कृपा होगी।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

अभिजीत

Similar questions