atal bihari vajpayee first speech in hindi
Answers
Answer:
आज सारे देश को इस बात पर गर्व है कि जब अटल बिहारी वाजपेई विदेशमंत्री के रूप में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने पहुंचे तो उन्होंने अपना भाषण हिन्दी में दिया था। वैसे, यह भाषण पहले अंग्रेजी में लिखा गया था, लेकिन, अटल ने बड़े गर्व के साथ उसका हिंदी अनुवाद पढ़ा था। उनके भाषण के बाद यूएन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। यह 4 अक्टूबर 1977 की बात है और हिंदी की वजह से ही उनका यह भाषण ऐतिहासिक हो गया।
उनका भाषण -
मैं भारत की जनता की ओर से राष्ट्रसंघ के लिए शुभकामनाओं का संदेश लाया हूं। महासभा के इस 32 वें अधिवेशन के अवसर पर मैं राष्ट्रसंघ में भारत की दृढ़ आस्था को पुन: व्यक्त करना चाहता हूं। जनता सरकार को शासन की बागडोर संभाले केवल 6 मास हुए हैं फिर भी इतने अल्प समय में हमारी उपलब्धियां उल्लेखनीय हैं। भारत में मूलभूत मानव अधिकार पुन: प्रतिष्ठित हो गए हैं जिस भय और आतंक के वातावरण ने हमारे लोगों को घेर लिया था वह अब दूर हो गया है ऐसे संवैधानिक कदम उठाए जा रहे हैं जिनसे ये सुनिश्चित हो जाए कि लोकतंत्र और बुनियादी आजादी का अब फिर कभी हनन नहीं होगा।
Explanation:
Hope it helps
Please mark me as brainliest