Hindi, asked by Ishat, 1 year ago

Atal Bihari Vajpayee ji ki jivani par nibandh​

Answers

Answered by akki01
1

अटल बिहारी वाजपेयी

'अटल बिहारी वाजपेयी' का जन्म 25 दिसंबर 1924 ई० को भारत के मध्य प्रदेश राज्य में स्थित ग्वालियर के शिंदे की छावनी में हुआ था। इनके पिता श्री कृष्ण बिहारी वाजपेयी ग्वालियर में ही अध्यापन कार्य करते थे। अटलजी के दादा पं० श्याम लाल बिहारी वाजपेयी जाने-माने संस्कृत के विद्वान थे।

अटलजी की आरंभिक शिक्षा स्थानीय विद्यालय में हुई। तत्पश्चात ग्वालियर में ही विक्टोरिया कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इसके पश्चात कानपुर के डी० ए० वी० कॉलेज से राजनीति शास्त्र में प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर की उपाधि अर्जित की। इसके पश्चात कानून की पढ़ाई करने के लिए विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया।

अटलजी अपने प्रारंभिक जीवन में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सम्पर्क में आ गए थे। 1942 के 'भारत छोड़ो' आन्दोलन में इन्होने भी भाग लिया और 24 दिन तक कारावास में रहे। इन्होने पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट ख्याति प्राप्त की। अटलजी ने अनेक पुस्तकों की रचना की। अटलजी एक कुशल वक्ता हैं। उनके बोलने का ढंग बिलकुल निराला है। पत्रकारिता से अटलजी ने राजनीति में प्रवेश किया। 6 अप्रैल 1980 ई० में उनको भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर आसीन किया गया। 16 मई 1996 को अटलजी ने देश के 10वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। किन्तु इस बार इनको संख्या बल के आगे त्याग-पत्र देना पड़ा। 19 मार्च 1998 को पुनः अटलजी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। 13 अक्टूबर 1999 को अटलजी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।

अटलजी मात्र राजनेता ही नहीं अपितु सर्वमान्य व्यक्ति एवं साहित्यकार भी हैं। उनका चिरप्रसन्न एवं मुक्त स्वभाव उनको महान बना देता है। आज अटलजी राजनीति के उस सर्वोच्च स्थान पर पहुँच चुके हैं जहाँ व्यक्ति को किसी भी राजनीतिक पक्ष की जरूरत नहीं पड़ती। अपितु उनका सान्निध्य ही किसी भी पक्ष अथवा व्यक्ति के लिए गौरव की बात होती है।

.

.

.

I hope it helps uhh...

plzz Mark it as brainliest....


Ishat: i will give you thanks. you are a excellent expert beautiful girl
Ishat: i will give you a brief
Ishat: i will give you brilliant
Answered by bhaveshpandya7893
5

Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee the iconic leader of BJP is the first Non-National Congress person who was sworn in as the Prime Minister of India for a complete 5-year term (1998-2004). The 10th PM of India served as a Prime minister for 13 days in 1996. Apart from Prime minister he served as the minister of external affairs, elected to the Lok Shaba for ten times, represented Rajya Shaba twice and served as the Member of Parliament for Lucknow, UP. He retired from active politics in the year 2009 due to health concerns.  

India’s highest civilian honor “Bharat Ratna” was awarded to him on Mach 27 2015 at his residence by the President of India.  In the year 2014, the government of India declared his birthday 25th  December as the “Good Governance Day”. At the age of 93 (25 December 1924 – 16 August 2018), he died due to prolonged illness.

mark as branlist answer

Similar questions