English, asked by arjun282377, 9 months ago

atama nirbhar Bharat swatara Bharat​

Answers

Answered by as5123106
2

Answer:

Explanation:

   इस कॉम्पिटीशन में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स ले सकते हैं भाग

   ‘आत्मनिर्भर भारत- स्वातंत्र भारत’ के तहत विभिन्न विषयों पर लिख सकते हैं निबंध

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने मेरी सरकार (Mygov.in) और NCERT के साथ मिलकर स्कूली छात्रों के लिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘आत्मनिर्भर भारत- स्वतंत्र भारत’ के तहत एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की जाएगी, जिसके लिए स्टूडेंट्स 14 अगस्त अपने निबंध भेज हैं।

9वीं- 12वीं तक स्टूडेंट्स ले सकते हैं हिस्सा

इस कॉम्पिटीशन में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता का विषय ‘आत्मनिर्भर भारत- स्वातंत्र भारत’ सभी के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध एक मजबूत और सशक्त राष्ट्र के उद्भव को दर्शाता है।

वर्ड लिमिट

कक्षा 9-10 के लिए निबंध 500 शब्द सीमा के भीतर होना चाहिए, जबकि कक्षा 11 और 12 के लिए निबंध 800 शब्द सीमा के भीतर होना चाहिए। कैंडिडेट्स सिर्फ पीडीएफ फाइल फॉर्मेट में अपना निबंध वेबसाइट www.mygov.in पर जमा कर सकते हैं।

Similar questions