अदिकाल के दो अन्य नाम लिखिए।
Answers
Answered by
4
Explanation:
आदिकाल हिन्दी साहित्य के इतिहास में लगभग 8वीं शताब्दी से लेकर 14वीं शताब्दी के मध्य तक के काल को आदिकाल कहा जाता है। इस युग को यह नाम डॉ॰ हजारी प्रसाद द्विवेदी से मिला है। आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने 'वीरगाथा काल' तथा विश्वनाथ प्रसाद मिश्र ने इसे 'वीरकाल' नाम दिया है।
Answered by
2
आदिकाल के अन्य दो नाम।
Explanation:
हिन्दी साहित्य के इतिहास में आदिकाल को "वीरगाथा काल" और "वीर काल" से भी नामित किया है। इसी काल में हिन्दी साहित्य की निव राखी गई, इसलिए इसको हिन्दी साहित्य की आत्मा भी कहा जाता है। आदिकाल में रची गई लेखाकृति आज भी हिन्दी साहित्य को विशेष और अनोखा बनाती है।
Similar questions