Hindi, asked by khalidkhanalig3, 7 months ago

अदिकाल के दो अन्य नाम लिखिए।​

Answers

Answered by allana55singhal
4

Explanation:

आदिकाल हिन्दी साहित्य के इतिहास में लगभग 8वीं शताब्दी से लेकर 14वीं शताब्दी के मध्य तक के काल को आदिकाल कहा जाता है। इस युग को यह नाम डॉ॰ हजारी प्रसाद द्विवेदी से मिला है। आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने 'वीरगाथा काल' तथा विश्वनाथ प्रसाद मिश्र ने इसे 'वीरकाल' नाम दिया है।

Answered by dcharan1150
2

आदिकाल के अन्य दो नाम।

Explanation:

हिन्दी साहित्य के इतिहास में आदिकाल को "वीरगाथा काल" और "वीर काल" से भी नामित किया है। इसी काल में हिन्दी साहित्य की निव राखी गई, इसलिए इसको हिन्दी साहित्य की आत्मा भी कहा जाता है। आदिकाल में रची गई लेखाकृति आज भी हिन्दी साहित्य को विशेष और अनोखा बनाती है।

Similar questions