Hindi, asked by Simratnirmaansimray, 1 year ago

अथास
नम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए-
1. इस पैन का मूल्य केवल दस रुपये मात्र है।
3. तेरे को कहाँ जाना है।
5. फूलों का लाल गुलदस्ता ले आओ।
7. तुम्हारा पालन-पोषण कौन करती हैं ?
9. उसने चार गेहूँ की नरम-नरम रोटियाँ खाईं।
| 11. सड़क में मत चलो।
13. मैं आपको मिलकर प्रसन्न हुआ।
160
2. हम पिता जी के चरण छुए हैं।
4. अध्यापक जी ने लड़कों को हॉकी और ते
दे दिए।
6. कृपया यहाँ बैठो।।
8. दूध में कौन गिर गया है?
10. मेरा परिवार में छह सदस्य हैं।
12. मेरा बाल झड़ता है।
14. मैं पहाड़ों की सौंदर्यता पर मुग्ध हूँ।
• मिली हिंदी व्याकरण और रचना​

Answers

Answered by tannu4155
1

1. इस पेन का मूल्य केवल ₹10 है ।

2. हमने पिताजी के चरण छुए हैं

3.तुझको कहां जाना है ?

5.लाल फूलों का गुलदस्ता ले आओ ।

9.उसने गेहूं की चार नरम नरम रोटियां खाई।

13. आपसे मिलकर प्रसन्न हुआ ।

6.कृपया यहां बैठिए ।

8.दूध में क्या गिर गया है ?

10.मेरे परिवार में 6 सदस्य हैं ।

12.मेरे बाल झड़ते हैं ।

7. तुम्हारा पालन पोषण कौन करते हैं ?

11.सड़क पर मत चलो ।

Similar questions