Hindi, asked by sourabkumarnath7361, 7 hours ago

अथक प्रयास व त्याग से कोई भी कार्य करना संभव है'- इस पर अपने विचार व्यक्त कीजिए ।​

Answers

Answered by aaditik773
1

Answer:

अथक प्रयास व त्याग से कोई भी कार्य करना संभव है...

अथक प्रयास व त्याग करने से कोई भी कार्य संभव हो सकता है, किसी भी कार्य की सफलता उस कार्य के प्रति लगाई गई लगन और परिश्रम पर निर्भर करती है। यदि हम अपने किसी कार्य को पूरा करने के लिए अपना पूरा जोर लगा देते हैं, कठोर परिश्रम करते हैं और लगन से कार्य करते हैं तो सफलता में कोई संदेह नहीं हो जाता।

यहाँ पर त्याग से तात्पर्य उस त्याग जो किसी कार्य की सफलता के लिए आवश्यक होता है। किसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए, किसी कार्य की पूर्ति की राह में कई बार ऐसे अवसर भी आते हैं, जब हमें अपने कुछ त्याग करना पड़ जाता है, यह त्याग सुख-सुविधा, आराम, सुख आदि का त्याग हो सकता है। त्याग और संयम से व्यक्ति मानसिक रूप से दृढ़ होता है और किसी भी कार्य की सफलता के लिए मानसिक रूप से दृढ़ होना बेहद आवश्यक है, इसलिए स्पष्ट है कि अथक प्रयास और त्याग से कार्य में सफलता मिलने में कोई संदेह नहीं होता।

Explanation:

I hope it will help you mark Me as brainlist

Similar questions