(अथवा)
आपका मित्र शांतनु नशीले पदार्थों का व्यसनी हो चुका है, उसे नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाली
बुराइयों से अवगत कराते हुए एक पत्र लिखिए।
Answers
मित्र को पत्र
Explanation:
नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाली बुराइयों से अवगत कराते हुए एक मित्र को पत्र:
३०१, रश्मी हाइट्स,
जीवदानी मार्ग,
कल्याण नगर,
ठाणे।
दिनांक: २९ जून, २०२१
प्रिय मित्र शांतनु,
नमस्ते।
कैसे हो तुम मित्र? मैं यही प्रार्थना करती हो कि तुम स्वस्थ होंगे।
कल ही तुम्हारी माँ का पत्र मिला। पत्र पढ़कर मुझे दुःख हुआ क्योंकि उससे पता चला कि तुम नशीले पदार्थों के व्यसनी बन गए हो।
शांतनु, नशीले पदार्थों का सेवन करने से हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इससे हम कमजोर बनते है और हमारी कार्यक्षमता कम हो जाती है।
हम खुद को अकेला महसूस करने लगते है। छोटी छोटी बातों पर चिड़चिड़ाहट होने लगती है।वे जीवन में हमें हमारे लक्ष्य से विचलित करते है और यश पाने के रास्ते में बाधा बनते है।
मैं तुम्हें यही सलाह दूँगी कि तुम जल्द ही इनका सेवन करना छोड़ दो। आशा करती हूँ कि तुम मेरी बात मानोगे।
तुम्हारी सहेली,
रिद्धी।
Answer:
Explanation:
मनप