अथवा
आपके विद्यालय में कैंटीन की व्यवस्था करवाने के लिए प्रधानाचार्या को 80 – 100 शब्दो में
धन्यवाद-पत्र लिखिए ।
.
Answers
आपके विद्यालय में कैंटीन की व्यवस्था करवाने के लिए प्रधानाचार्या को 80 – 100 शब्दो में धन्यवाद-पत्र लिखिए ।
प्रधानाचार्य जी,
केन्द्रीय विद्यालय जतोग,
शिमला,
दिनांक-3-09-2019
विषय : विद्यालय में कैंटीन की व्यवस्था करवाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र |
महोदया जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ । मैं आप से अपने विद्यालय में कैंटीन की व्यवस्था करवाने के लिए आग्रह करना चाहता हूँ| हमारे विद्यालय कैंटी न होने के कारण हमें बहार से खाने की चीज़े लेनी पड़ती है | उन चीजों के बारे में हमें पता नहीं होता की वह साफ है या नहीं| बहार से खरीद कर खाने से हमारे स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है| यदि हमारे विद्यालय में कैंटीन की व्यवस्था होगी तो हम शुद्द कहा सकते है| मेरी आपसे प्रार्थना है की आप मेरे बात पर विचार करेंगे | धन्यवाद |
महान कृपया होगी |
आपका आज्ञाकारी शिष्य |
रोहित दसवीं (बी)
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/10828605
Apne Pradhanacharye ko apni class me smart board lagane ke liye Patra likhe
Answer:
Time period =Total time taken
_______________
Number of oscllotions