अथवा
अनुस्मारक किसे कहते हैपत्राचार में उसकी महत्ता स्पष्ट कीजिए।
....XX.....
701]
Page 1 of 1
Answers
Answer:
thank you for the free points
अनुस्मारक किसे कहते है। पत्राचार में इसकी महत्ता स्पष्ट कीजिए।
अनुस्मारक: किसी कार्यालय द्वारा दूसरे कार्यालय को भेजे गए पत्र का उत्तर मिलने में देरी हो और आवश्यकता वाला काम रुका हो तो उस संदर्भ की याद दिलाते हुए जो पत्र भेजा जाता है उसे अनुस्मारक कहते है| सरकारी और अर्ध सरकारी पत्रों के ही अनुस्मारक भेजे जाते है| यदि पत्र का उत्तर समय में न मिले तो दूसरे कार्यालय को अनुस्मारक का प्रयोग किया जाता है|
पत्राचार में इसकी महत्ता
किसी मामले की ओर व्यक्तिगत रूप से अधिकारी का ध्यान आकर्षित करने के लिए लिखा जाता है| | यदि किसी मामले में अनावश्यक देरी हो रही हो और अनुस्मारक भेजने के बावजूद भी उत्तर न मिले तो अधिकारी का उस ओर ध्यान दिलाने के लिए|
अनुस्मारक में पिछले पत्र के उत्तर प्राप्त न होने के लिए खेद प्रकट किया जाता है और कारवाई भी की जा सकती है|