अथवा
अपने प्राचार्य को प्रार्थना पत्र लिखते हुए उन्हें आनलाईन अध्यापन में आने वाली समस्याओं से
अवगत कराते हुए समस्या के निवारण का अनुरोध कीजिए।
Answers
Explanation:
प्रेषक
आयुक्त
प्रगति प्रदेश
प्रयोगपुर।
पत्रांक : 1507/17-18
दिनांक
12 मार्च, 2018
सेवा में
समस्त जिलाशिक्षा अधि. (माध्य.) प्रगति प्रदेश
विषय : माध्यमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमोन्नति एवं वैकल्पिक विषय खोलने सम्बन्धी प्रस्ताव । महोदय,
प्रदेश की सरकार को राज्य की शिक्षा व्यवस्था को अधिक जनोपयोगी बनाने के लिए कुछ सुझाव प्राप्त हुए थे। इनमें माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक बनाने तथा उनमें विभिन्न वैकल्यिक विषय खोलने सम्बन्धी प्रस्ताव भी थे।
मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि सरकार ने विचार-विमर्श के बाद इन प्रस्तावों को मानने का निश्चय किया है। अतः अपने जिले के सम्बन्धित विद्यालयों को इसकी सूचना देने का कष्ट करें।
भवदीय
आयुक्त, माध्यमिक शिक्षा प्रगति प्रदेश
प्रतिलिपि सूचनार्थः
सचिव, माध्यमिक शिक्षा, प्रगति प्रदेश को प्रेषित
Explanation:
rliwkyrlutsrhabwtjamhriyld