Hindi, asked by kumardhiraj09204, 8 months ago

अथवा
। अपने विद्यालय के प्राचार्य को चरित्र प्रमाण-पत्र प्रदान करने हेतु आवेदन-पत्र लिाख​

Answers

Answered by Anonymous
21

Answer:

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल ( सिकंदराबाद )

दिनांक : २३/१२/२०१९

विषय : प्रमाण पत्र हेतु

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं कक्षा आठवीं का विद्यार्थी हूं , मेरा यह पत्र लिखने का आशय है कि आपने मुझे नर्सरी क्लास सही देखा है , मैं शुरू से ही चरित्रवान हूं , मेरे चरित्र पर आज तक कोई दाग अथवा किसी ने उंगली नहीं उठाई । मैं सब से सप्रेम बात करता हूं और किसी पर बुरी नजर नहीं उठाता । लेकिन फिर भी मुझे अपने चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता है । जिससे यह स्पष्ट हो सके , कि मैं सच में चरित्रवान हूं ।

अतः आपसे सविनय निवेदन है कि मुझे चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान करने की कृपा करें । इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा ।

आपका विश्वासी छात्र

आकाश गर्ग

कक्षा : ८

क्रमांक : ०३

खंड : ( अ )

Answered by Anonymous
0

Explanation:

hope help you xd brainlist plz

Attachments:
Similar questions