History, asked by gkaushik713, 4 months ago

अथवा
बोलिविया के जल युद्ध आन्दोलन से आप क्या समझते है? जल युद्ध के परिणाम भी
बताइये|hindi me ​

Answers

Answered by Anonymous
0

बोलेविया का जल युद्ध :

1999 के अंत में कोचाबांबा की जनता अमेरिकी निगम बेक्टेल (अगुअस देल तुनारी जिसके नियंत्रण में थी) के विनाशकारी रिकार्ड की प्रतिक्रिया में गोलबंद हुई। निजीकरण के परिणामस्वरूप जल शुल्क नाटकीय ढंग से बढ़ गया था और सामुदायिक जल प्रणालियों का स्वामित्व छीन लिया गया था।

विश्व बैंक ने यहाँ की सरकार पर नगरपालिका द्वारा की जा रही जलापूर्ति से अपना नियंत्राण छोड़ने के लिए दबाव डाला। सरकार ने कोचबंबा शहर में जलापूर्ति के अधिकार एक बहुराष्ट्रीय लोगों (MNC) को बेच दिये। ... सरकार बातचीत के लिए राजी हुर्इ और हड़ताल वापस ले ली गर्इ। फिर भी कुछ नहीं हुआ।पानी की यह लड़ाई अब एक बड़े विद्रोह का रूप लेती जा रही थी. लड़ाई में फैबराइल्स विद्रोहियों का केंद्र बिंदु बन गई. अपने हक के लिए लोग सड़कों पर उतर आए थे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे थे. स्थिति इस कदर खराब हो गई कि बोलिविया सरकार को पुलिस व सुरक्षा दस्तों को सड़कों पर तैनात करना पड़ा.

Similar questions