अथवा
भारत के उत्तर पश्चिम में अवस्थित मरुस्थल का नाम लखए एवं उसकी तीन
वशेषताएँ लखए.
Answers
Answered by
20
Answer:
थार मरुस्थल भारत के उत्तरपश्चिम में तथा पाकिस्तान के दक्षिणपूर्व में स्थितहै। यह अधिकांश तो राजस्थान में स्थित है परन्तु कुछ भाग हरियाणा, पंजाब,गुजरात और पाकिस्तान के सिंध और पंजाब प्रांतों में भी फैला है।
थार के मरुस्थल की प्रमुख विशेषताएं हैं:
यहाँ प्रति वर्ष 25 सेंटीमीटर से भी कम वर्षा होती है।
यह भारत के राजस्थान राज्य में अरावली की पहाड़ियों के पश्चिम में स्थित है।
यहाँ नामात्र की प्राकृतिक वनस्पति होती है और यहाँ की जलवायु भी काफी शुष्क होती है।
Explanation:
hope it will help you
Similar questions