Hindi, asked by Deepakprajapati14216, 3 months ago

अथवा
छात्रावास में रहने वाले अपने छोटे भाई को एक पत्र 80-100 शब्दों में लिखकर प्रातःकाल
एवं प्राणायाम का अभ्यास करने के लिए प्रेरित कीजिए
पर्यावरण विभाग की ओर से जल गाभा ना
16.​

Answers

Answered by anjalirajput5889
5

Explanation:

प्रिय अनुज,

आशा करता हूं कि छात्रावास में मन लगाकर पढ़ाई कर रहे होगे और अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रख रहे होगे कल मैं एक सेमिनार में भाग लेकर आया जिसका विषय था योग और प्राणायाम जहां योग और प्राणायाम का महत्व बताया गया था मैंने महसूस किया योग प्रमुखता से प्राणायाम का मानव जीवन खास तौर पर छात्रों के लिए वरदान है जिसके द्वारा हम खुद को स्वस्थ और एकाग्र रख सकते हैं, अपने घर से दूर रहने में सबसे बड़ा नुकसान स्वास्थ्य का ही होता है क्योंकि हमारा जीवन और खानपान अनियमित हो जाता है परंतुयोग प्राणायाम और व्यायाम के द्वारा हम एकाग्र और स्वस्थ रह सकते हैं, इसलिए भाई नियमित रूप से योग प्राणायाम करो साथ ही पढ़ाई भी मन लगाकर करो, माता जी और पिता जी का आशीर्वाद |

तुम्हारा भाई

विनय

I think it's helpful for you

mark me as brilliant plz

Similar questions