अथवा
ग्रामीण साख में महाजन आज भी महत्त्वपूर्ण हैं। क्यों?
Answers
Answered by
8
Answer:
ग्रामीण साख जिससे ग्रामीण स्तर पर भूमि सुधार , बीज, खाद , कीटनाशक , कृषि यंत्र , मालगुजारी , विपणन, स्वास्थ्य आदि के लिए व्यक्ति ऋण लेता है । आज भी भारत में महाजन साहूकारों की ग्रामीण साख में महत्वपूर्ण भूमिका है । इसके निम्न कारण है :-
1. महाजनों से ऋण प्राप्त करना सरल होता है।
2. कागजी कार्यवाही कम करनी पड़ती हैं।
3. यह जमीन , सोने आदि पूंजी पर आसानी से ऋण दे देते हैं ।
4. ग्रामीणों से जमीन स्तर का इनका संबंध अच्छा होता है।
MARK AS BRAINLIEST ANSWER
Similar questions