अथवा
i) नंदिनी अपने-माता-पिता की इकलौती संतान है।
ii) उसके पिता मज़दूरी करते हैं।
iii) कई दिनों से उसने एक बड़ी-सी गुड़िया खरीदने की रट लगा रखी है।
iv) आज पिता जी उसे अपने साथ ले जा रहे हैं। काम खत्म होने पर वे उसे गुडिया दिला देंगे
v) नंदिनी अपने पिता को कडी धूप में पसीने से लथपथ काम करते हुए देखती है। जिनका कुरता तार-तार हो
चुका है।
vi) अपने पिता से पैसे लेकर वह दुकार पर जाती है और गुडिया की जगह कुरता खरीद लाती है।
vii) जिसे देखकर उसके पिता की आँखें भर आती हैं।
please help me to write a story with the help of these points
Answers
कहानी लेखन :
यह कहानी एक प्यारी सी बच्ची नंदिनी की है | नंदिनी अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। उसके माता-पिता उससे बहुत प्यार करते थे | उसके पिता मजदूरी करते थे | नंदिनी बहुत दिनों से अपने पिता जी से एक बड़ी सी गुड़ियाँ खरीदने की रट लगा रही थी | उसके पिता जी आज उसे अपने साथ काम पर ले जा रहे थे , काम खत्म करने के बाद वह उसे आज गुड़िया खरीदने वाले थे |
नंदिनी ने अपने पिता को कडी धूप में पसीने से लथपथ काम करते हुए देखती है , उसके पिता की हालत काम करते हुए , उनका कुर्ता तार-तार हो चुका था। नंदिनी यह देखकर बहुत दुखी होती है | वह अपने पिता से पैसे लेकर दुकान पर जाती है , गुडिया की जगह कुर्ता खरीद लाती है। कृता देखकर उसके पिता की आँखें भर आती है | उसके पिता बहुत भावुक हो जाते है और अपनी बेटी को गले से लगा लेते है |
सीख : हमें अपने माता-पिता से प्यार करना चाहिए और उनकी खुशियों का ध्यान रखना चाहिए |