Hindi, asked by rajnargesh762, 3 months ago

अथवा
किसके अंग-अग पुलकित हो रहें है।
प्र.8. हिमालय की झीलों में कवि नागार्जुन ने किसे तैरते देखा?
अथवा
व्यक्ति सम्मान के योग्य कब बनता है।
प्र.9. मोम के बंधन सजीले से कवियित्री का क्या आशय है?
अथवा
आसमान में किस तरह के बादल उड़ रहे है ?
प्र.10 कवि के अनुसार व्यक्ति को किस रास्ते पर चलना चाहिए?
अथवा​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ किसके अंग-अग पुलकित हो रहें है ?

पृथ्वी रूपी वधू के अंग-अंग पुलकित हो रहे हैं।

¿ हिमालय की झीलों में कवि नागार्जुन ने किसे तैरते देखा ?

हिमालय की झीलों में कवि नागार्जुन ने कमल नाल को खोजने वाले तैरते हुए हंसों तैरते देखा।

¿ व्यक्ति सम्मान के योग्य कब बनता है ?

व्यक्ति सम्मान के योग्य तब बनता है, जब वह दूसरों की भलाई करने की सोचता है, परोपकार के कार्य करता है।

¿ आसमान में किस तरह के बादल उड़ रहे है ?

आसमान में कजरारे, चंचल और झीने-झीने बादल उड़ रहे थे।

¿ कवि के अनुसार व्यक्ति को किस रास्ते पर चलना चाहिए ?

कवि के अनुसार व्यक्ति को उस रास्ते पर चलना चाहिये जिस रास्ते को उसने भली-भांति देख-समझ लिया हो।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions