Hindi, asked by bhpendrasingh271, 2 months ago

अथवा
कबीरदास जी ने किस प्रकार आत्मा को अविनाशी सिद्ध किया है?​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ कबीरदास जी ने किस प्रकार आत्मा को अविनाशी सिद्ध किया है ?

✎... कबीरदास ने लकड़ी का उदाहरण देकर आत्मा को अविनाशी सिद्ध किया है। कबीर दास कहते हैं कि जिस तरह लकड़ी में अदृश्य रूप में अग्नि रहती है, उसी तरह परमात्मा सभी जीवो में आत्मा के रूप में व्याप्त है, वह अजर, अमर और अविनाशी है। जिस तरह लकड़ी में निहित अग्नि को ना तो कोई बढ़ई चीर-काट सकता है ना ही कोई नष्ट कर सकता है, वैसे ही मनुष्य के शरीर में परमात्मा रुपी आत्मा को कोई नष्ट नहीं कर सकता, वो अविनाशी है।

 

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

'काबा की काशी' तथा 'राम की रहीम' हो जाना कहकर कबीर स्पष्ट रूप से क्या संदेश देना चाहते हैं?

https://brainly.in/question/24473217

कबीर ने शरीर के लिए किस प्रतीक का प्रयोग किया है।

https://brainly.in/question/29285924  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions