Social Sciences, asked by rajulitoriya92, 4 months ago

अथवा
खरीफ और रबी की फसलों में अंतर स्पष्ट कीजिये? (कोई-3)​

Answers

Answered by a88056731
3

Answer:

फसलों के ये दो प्रकार होते हैं खरीफ और रबी। जहाँ खरीफ फसल मॉनसूनी फसल होती है अर्थात ये फसलें मॉनसून के शुरू होने से लेकर मॉनसून के समाप्त होने तक तैयार होती हैं वहीँ रबी फसलें जाड़े की शुरवात में लगायी जाती हैं और बसंत ऋतू में इनकी फसल तैयार होती है।

Answered by llAmyll
1

Answer:

खरीफ फसलों में चावल, मक्का, कपास, मूंगफली, ज्वार, बाजरा आदि आता है जबकि रबी फसलों में गेहूं, चना मटर, जई, जौ, प्याज, आलू, टमाटर और कई बीज जैसे सरसों, सूरजमुखी, रेपसीड, अलसी, जीरा, धनिया, आदि शामिल हैं।

Similar questions