Social Sciences, asked by vinayk0315, 2 months ago

अथवा
लेन्थैनाईड व एक्टिनाईड में चार अन्तर दीजिए।​

Answers

Answered by Anonymous
2

✰लेन्थैनाईड✰

✰इस श्रेणी के तत्वों का अंतिम इलेक्ट्रॉन 4f कक्षक में प्रवेश करता है

✰4f के इलेक्ट्रॉनो की बंधन ऊर्जा तुलनात्मक रूप से कम होती है

✰4f इलेक्ट्रॉनो के लिए परिरक्षण प्रभाव अधिक प्रभावी होता है।

✰ अधिकतर तत्व +3 ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाते है , यह सबसे महत्वपूर्ण ऑक्सीकरण अवस्था होती है इसके अलावा कुछ तत्व +4 और +4 ऑक्सीकरण अवस्था भी प्रदर्शित करते है

✰इनके ऑक्साइड और हाइड्रोऑक्साइड कम क्षारीय होते है।

✰एक्टिनाईड✰

★इस श्रेणी के तत्वों का आखिरी इलेक्ट्रॉन 5f कक्षक में प्रवेश करता है।

★5f के इलेक्ट्रॉनो की बंधन ऊर्जा 4f के इलेक्ट्रॉनो की तुलना में अधिक होती है

★5f इलेक्ट्रॉन के लिए परिरक्षण प्रभाव 4f से तुलनात्मक कम होता है।

★इस श्रेणी के तत्वों की भी +3 ऑक्सीकरण अवस्था महत्वपूर्ण होती है जो अधिकतर तत्वों द्वारा प्रदर्शित की जाती है इसके अलावा कुछ तत्व +4 , +5 और +6 ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करते है।

★इस श्रेणी के तत्वों के ऑक्साइड और हाइड्रोक्साइड अधिक क्षारीय होते है।

hope it helps

Similar questions