अथवा
'लेदर जैकेट' कंपनी के लिए लगभग 25-50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।
17. नीचे दिए गए प्रस्थान विंदुओं के आधार पर लगभग 100-120 शब्दों में एक लघु कथा लिखिए-
(i) बचपन में शरारती स्वभाव का होना।
(ii) गर्मियों की छुट्टियों में परिवार के साथ सुंदर वन जाना।
(iii) मचान पर बैठकर बाघ की प्रतीक्षा करना।
(iv) बाघ को देखते ही साहस का छूमंतर हो जाना।
(v) दो घंटे बाद बाघ का जंगल में लौट जाना।
vi) चैन की साँस लेकर गेस्ट हाउस पहुँचना।
Answers
Answered by
2
Explanation:
बाघ को देखते ही साहस का छूमंतर हो जाना।बाघ से खूंखार जानवर और कौन होता है, जिसका नाम सुनने से ही शरीर में सिहरन दौड़ जाती है। लेकिन यहां बात है साहस और पिता के जान की, तो बेटों ने अपने भी जान की बाजी लगा दी और पिता को बाघ के चंगुल से छुड़ा लाए। मामला है रानगर के मालधन गांव का। जहां एक पिता अपनी गाय ढूंढने गए थे, लेकिन वहां उनकी मुलाकात एक बाघ्ा से हो गई, उसने उन पर हमला किया तो बेटों ने भी साहस दिखाते हुए चिल्लाकर बाघ की तरफ दौड़े तो उसे डर कर भागना पड़ा। घायल पिता को सयुंक्त चिकित्सालय लाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
Similar questions