अथवा
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही विकल्प को छाँटकर लिखिए
समय की उपेक्षा करने वालों को समय नष्ट कर देता है। महात्मा गाँधी सभी कार्य निर्धारित समय पर करते थे। इसलिए अत्यंत व्यस्त होते हुए भी निरंतर प्रगति करते हुए सफलतम महान व्यक्तियों की श्रेणी में पहुँचे: जेम्स वॉट, मेडम क्यूरी और एडिसन ने समय के प्रत्येक पल का सही प्रयोग कर संसार को महान आविष्कार प्रदान किए। समय का सदुपयोग भाग्य निर्माण की आधारशिला है। असमय कार्य करने वाले कायर और निरुद्यमी बन जाते हैं। अपने कर्तव्य कर्म को यथाशीघ्र बिना विलंब से करना ही समय का सदुपयोग है और वही समय का पारखी भी है। जो समय का सदुपयोग करना जान गया, वही जीवन को सही ढंग से जीना सीख जाता है। हर व्यक्ति को पैसों की अपेक्षा समय का अधिक हिसाब रखना होगा, तभी वह अपने क्षेत्र में सफल हो पाएगा। 5 x 1 = 5
क) समय किन्हें नष्ट कर देता है ?
i) समय के पारखी को
ii) विलंब करने वालों को
ii) समय को व्यर्थ में गँवाने वालों को
iv) धन व्यर्थ गँवाने वालों को
ख) महान लोगों ने संसार को नए आविष्कार और अपना योगदान कैसे दिया
i) मेहनत से
iii) हर पल का सदुपयोग करके
ग) समय का सदुपयोग आधारशिला है
i) धन की
i) यश की
असमय कार्य करने वाले बन जाते हैं
i) कायर व निरुद्यमी
ii) असफल
ङ) समय को किससे अधिक महत्वपूर्ण बताया है
i) सफलता
i) साहस
ii) कर्म करके
iv) अपने क्षेत्र में सफल रहकर
iii) सफलता की
(iv) भाग्य-निर्माण की
(iv) भाग्यहीन
(iv) उपर्युक्त सभी
(iii) निर्धन
(iii) धन
Answers
Answered by
0
Answer:
A 2
B 2
C 2
D 2
E समय को धन से अधिक महत्वपूर्ण बताया है
Similar questions