Hindi, asked by dileepdewda, 6 months ago

अथवा
निम्नलिखित मूल शब्दों में प्रयुक्त प्रत्यय लिखिये-
(1) दौड़ना (2) परिचायक (3) गरीबी (4) मुखड़ा​

Answers

Answered by shishir303
14

प्रश्न में दिये गये शब्दों में से मूल शब्द और प्रत्यय का पृथक्करण इस प्रकार होगा...

(1) दौड़नादौड़ (मूल शब्द) + ना (प्रत्यय)

(2) परिचायक परिचय (मूल शब्द) + आयक ( प्रत्यय)

(3) गरीबीगरीब (मूल शब्द) + (प्रत्यय)

(4) मुखड़ा​ ► मुख (मूल शब्द) + ड़ा (प्रत्यय)

प्रत्यय : प्रत्यय (Suffix) वो शब्द होते हैं, जो किसी शब्द के अंत में लगाये जाते हैं जिससे उस शब्द के अर्थ या तो बदल जाता है या उस शब्द के अर्थ को उसी संदर्भ में एक विशिष्टता मिलती है।  

जैसे... धनवान, विद्वान, खिलाड़ी, लुटेरा, चालाकी, घबराहट आदि।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

नैतिक ' एवं 'अभाज्य' शब्दों से उपसर्ग / प्रत्यय छाँटें व मूल शब्द लिखें

https://brainly.in/question/10853002

..........................................................................................................................................

कोई ऐसे दस शब्द लिखिये जिसमें उपसर्ग व प्रत्यय दोनों का प्रयोग हुआ हो।  

https://brainly.in/question/3513640

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by janagi
1

( 1 ) दौड़ना दौड़ ( मूल शब्द ) + ना ( प्रत्यय )

( 1 ) दौड़ना दौड़ ( मूल शब्द ) + ना ( प्रत्यय ) ( 2 ) परिचायक परिचय ( मूल शब्द ) + आयक ( प्रत्यय )

( 1 ) दौड़ना दौड़ ( मूल शब्द ) + ना ( प्रत्यय ) ( 2 ) परिचायक परिचय ( मूल शब्द ) + आयक ( प्रत्यय ) ( 3 ) गरीबी गरीब ( मूल शब्द ) + ई ( प्रत्यय )

( 1 ) दौड़ना दौड़ ( मूल शब्द ) + ना ( प्रत्यय ) ( 2 ) परिचायक परिचय ( मूल शब्द ) + आयक ( प्रत्यय ) ( 3 ) गरीबी गरीब ( मूल शब्द ) + ई ( प्रत्यय ) ( 4 ) मुखड़ा मुख ( मूल शब्द ) + ड़ा ( प्रत्यय )

Similar questions