अथवा
निम्नलिखित में से कोई एक बारे मे टिप्पणी लिखें ?
1. ड्यूमा
2. उदावादी
Answers
Answered by
45
Answer:
ड्यूमा रूसी राज्य विधान सभा के निचले सदन का नाम था यह शब्द रूसी शब्द 'डूमट' से आया है जिसका अर्थ है "विचार करना", "विचार करना"। "विचार करने के लिए"। ड्यूमा, स्टेट ड्यूमा या इंपीरियल ड्यूमा के पास सलाहकार और विधायी कार्य / शक्तियां थीं।
उदारवाद वह विचारधारा है जिसके अंतर्गत मनुष्य को विवेकशील प्राणी मानते हुए सामाजिक संस्थाओं के मनुष्यों की सूझबूझ और सामूहिक प्रयास का परिणाम समझा जाता है। उदारवाद की उतपति को 17वी शताब्दी के प्रारंभ से देखा जा सकता हैं। जॉन लॉक को उदारवाद का जनक माना जाता है।
I think it would be brainleast answer thanks
Similar questions