अथवा
निशा/निशांत शर्मा, गोपाल सदन, कन्नमवार नगर - १, विक्रोली से प्राचार्य आदर्श विद्यालय, मुलुंड
को माध्यमिक हिंदी अध्यापक की नौकरी प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र लिखती/लिखता है
Answers
प्रधानाचार्य जी
प्राचार्य आदर्श विद्यालय,
मुलुंड
दिनांकः 8 जून 2021
विषय: हिंदी अध्यापक के पद हेतु आवेदन-पत्र
महोदय,
आपके द्वारा ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ में प्रकाशित विज्ञापन के प्रत्युत्तर में मैं माध्यमिक हिंदी अध्यापक के पद हेतु अपना आवेदन-पत्र भेज रहा हूँ।हिंदी विषय के अध्यापक के लिए सभी आवश्यक योग्यताएं मेरे पास हैं । मेरी शैक्षणिक योग्यताओं का विवरण निम्नलिखित है:
– मैंने केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा 1999 में 70% अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण की है।
– मैंने केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा 2001 में 78% अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण की है।
– दिल्ली विश्वविद्यालय से बी०ए० की परीक्षा 2004 में 72% अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण की है।
– मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बी०एड्० की परीक्षा 2006 में 70% अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण की है।
मैं पिछले वर्ष डी०ए०वी० स्कूल, यमुनानगर में हिंदी अध्यापक के पद पर कार्य कर चुका हूँ। यह पद मात्र एक वर्ष के लिए ही रिक्त था। इसलिए मुझे वहाँ से कार्य छोड़ना पड़ा है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि यदि मुझे इस विद्यालय में हिन्दी विषय के शिक्षक के रूप में नियुक्त किया जाता है तो मैं पूरी निष्ठा से यथासंभव अपने कार्य को पूर्ण करूँगा। मैं इस आवेदन पत्र के साथ अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेजों के प्रमाणपत्र,मूल निवास और चरित्र प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि संलग्न कर रहा हूँ
धन्यवाद सहित
भवदीय
निशांत शर्मा
गोपाल सदन,
कन्नमवार नगर - १,