अथवा
ऑफबाउ शब्द का अर्थ क्या है? इस नियम को लिखिये।
Answers
आफबाऊ एक जर्मन शब्द है जिसका अर्थ है" निर्माण करना "|यहां निर्माण करने से तात्पर्य कक्षको के निर्माण करने से है अर्थात कक्षको में इलेक्ट्रॉनों के भरने से है ।इस सिद्धांत का उपयोग तत्वों के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास बनाने या निर्धारित करने में किया जाता है इस सिद्धांत के अनुसार "चूंकि न्यूनतम ऊर्जा के तंत्र सबसे अधिक स्थाई होते हैं इसलिए इलेक्ट्रॉन सबसे पहले कम ऊर्जा के कक्षा में प्रवेश करते हैं "।अतः परमाणु के विभिन्न कक्षको में इलेक्ट्रॉनों के भरने का क्रम उसकी उर्जा के बढ़ते हुए क्रम में होता है ।
आफबाऊ सिद्धांत के अंतर्गत 2 नियम निर्धारित किए गए हैं :-
1: जिस कक्षक के लिए n और l क्वांटम संख्याओं के योग का मान कम होता है वही कक्षा पहले भरा जाएगा
जैसे :-
4s>>n=4 ,l=0 ,n+l=4+0=4
3d>>n=3,l=2,n+l=3+2=5
अतः इलेक्ट्रॉन का भराव 3d की तुलना में पहले 4s में होगा |
2: यदि 2कक्षक ऐसे हैं जिनके n+l का मान बराबर है तो इलेक्ट्रॉन पहले उस कक्षक में भरेगा जिसके लिए n का मान कम होगा ।
जैसे :-
5d>>n=5,l=2,n+l=5+2=7
4f>>n=4,l=3,n+l=4+3=7
अतः इलेक्ट्रॉन का भराव 5D की तुलना में पहले 4f होगा |