अथवा पितृ-दिवस ( Father's Day) के महत्व को बताते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए।
Answers
आज फादर्स डे है। यह हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत साल 1910 में हुई। उस समय फादर्स डे 19 जून को मनाया जाता है। साल 1966 से यह भारत, अमेरिका समेत कई अन्य देशों में जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले दो वर्षों से लोग अपने घरों में रहकर फादर्स डे मनाते हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को फादर्स डे की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो इन संदेशों का भेज सकते हैं-
1.
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता, उनको मां बाप कहा जाता है ?
जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते हैं,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते हैं,
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते हैं,
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते हैं
Answer:
फादर्स डे यानी पितृ दिवस (Fathers Day) हर वर्ष जून महीने के तीसरे रविवार पर मनाया जाता है. यह दिन पिता और उनके प्यार और त्याग के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए समर्पित है. यहां जानिए फादर्स डे का इतिहास और महत्व..
लखनऊ: हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Fathers Day) मनाया जाता है. जिस तरह मां के प्रति सम्मान और स्नेह के लिए हर साल मदर्स डे मनाया जाता है, उसी तरह पिता के प्यार और स्नेह के लिए हर साल फादर्स डे (father's day) मनाया जाता है. इस साल यानी 2021 में यह दिवस रविवार, 20 जून को पड़ रहा है.