Math, asked by Chandrabhankushawaha, 4 months ago

अथवा
राम को कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षा में 600 में से 480 अंक प्राप्त हुए। बताओ कि
राम को कुल कितने प्रतिशत अंक प्राप्त हुए?


Answers

Answered by nikitasingh79
7

दिया है : राम को कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षा में 600 में से 480 अंक प्राप्त हुए।

ज्ञात करना हैं : राम को कुल कितने प्रतिशत अंक प्राप्त हुए ।

हल :  

वार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंक = 480

कुल अंक = 600

हम जानते हैं कि ,  

प्रतिशत  = (प्राप्त अंक / कुल अंक ) × 100  

प्रतिशत = (480 / 600 ) × 100  

प्रतिशत  = 480/6

प्रतिशत = 80

अतः , राम को कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षा  में कुल 80 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।

Learn more:

सुधा को एक परीक्षा में 50% अंक प्राप्त हुए। यदि उसके अंक कुल अंकों का 63% हो तो

परीक्षा कुल कितने अंकों की है?

https://brainly.in/question/11573510

राम ने 120 में से 37 अंक प्राप्त किये, प्रतिशत क्या है ?

.https://brainly.in/question/20431449

Similar questions