Physics, asked by brijendragupta401, 5 months ago

अथवा
स्प्रिंग को खींचने में किये गये कार्य की गणना कीजिए।
प्र.10- सिद्ध कीजिए एक विमीय पूर्णतः अप्रत्यास्थ संघट्ट में ऊर्जा की हानि होती है। ऊर्जा हानि का
व्यंजक ज्ञात कीजिए।
अथवा
किसी वृत्तीय मोड़ पर गतिशील वाहन की अधिकतम सुरक्षित चाल के लिये व्यंजक ज्ञात कीजिए​

Answers

Answered by pawandhyani999
1

Answer:

जब स्प्रिंग के एक सिरे को दृढ सिरे से बाँध दिया जाए और दुसरे सिरे को खिंचा या दबाया जाए तो प्रत्यानयन बल इसे इसकी मूल अवस्था में ले जाने के लिए कार्य करता है।

स्प्रिंग द्वारा पर कार्यरत प्रत्यानयन बल का मान F = -kx

यहाँ x = स्प्रिंग को खींचने या दबाने से इसकी लम्बाई में परिवर्तन का मान है।

Similar questions