Math, asked by sukanyasoni86, 6 months ago

अथवा
समाजवादी अर्थव्यवस्था किसे कहते हैं ?
प्रश्न-7 अल्पाधिकार क्या है ?
अथवा
वस्तु
विभेद किस बाजार की विशेषता है ?
प्रश्न-8 संतुलन कीमत क्या है?
अथवा
वस्तु की पूर्ति किसके द्वारा की जाती है ?
प्रश्न-9 सीमांत लागत क्या है ?
अथवा​

Answers

Answered by shishir303
1

O समाजवादी अर्थव्यवस्था किसे कहते हैं ?

►समाजवादी अर्थव्यवस्था से तात्पर्य उस अर्थव्यवस्था से है, जिसमें उत्पादन के सभी महत्वपूर्ण साधनों का स्वामित्व और प्रबंधन सरकार द्वारा किया जाता है। अतः ऐसी अर्थव्यवस्था सरकार द्वारा नियंत्रित होती है, जो सार्वजनिक होती है।

O अल्पाधिकार क्या है?

► अल्पाधिकार एकाधिकार का ही एक छोटा सा रूप है, जिसमें एक बाजार में किसी वस्तु की आपूर्ति पर नियंत्रण एक छोटी संख्या में उत्पादकों के हाथ में आ जाता है और हर व्यक्ति कीमतों को प्रभावित कर सकता है अथवा प्रतिस्पर्धियों को प्रभावित कर सकता है।

O वस्तु  विभेद किस बाजार की विशेषता है?

► वस्तु विभेद अपूर्ण प्रतियोगिता वाले बाजार की विशेषता है

O संतुलन कीमत क्या है?

► जब किसी वस्तु की मांग की मात्रा और आपूर्ति की मात्रा समान हो जाती हैं तो वह वस्तु की संतुलित कीमत कहलाती है

O वस्तु की पूर्ति किसके द्वारा की जाती है?

► वस्तु की पूर्ति उत्पादक द्वारा बाजार के माध्यम से की जाती है।

O सीमांत लागत क्या है?

► सीमांत लागत से तात्पर्य मूल लागत और वस्तु की अतिरिक्त इकाई निर्मित करने में लगी लागत के योग से होता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

मांग में कमी से कीमत कैसे प्रभावित होती है ?

https://brainly.in/question/29270368  

..........................................................................................................................................

गिफिन वस्तुओं का प्रभाव ऋण आत्मक क्यों होता है।

https://brainly.in/question/29273063

..........................................................................................................................................

वस्तु की कीमत का निर्धारण ___एवं ____ वक्र द्वारा होता है ।

https://brainly.in/question/29424297

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions