अथवा तेजस्वी पुरुष लाला लाजपत राय के चरित्र की दो विशेषताएँ लिखिए
प्र012 भारतीय साहित्य का एक बड़ा भाग किस चरित्र से अनुप्राणित है?
Answers
Answered by
0
तेजस्वी पुरुष लाला लाजपत राय के चरित्र की दो विशेषताएँ लिखिए
लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 को फिरोजपुर जिले में धुडिके गाँव में हुआ था | लाला लाजपत राय भारतीय पंजाबी लेखक थे |
- पंजाबी भाषा में लेख लिखने की वजह से वे पंजाब केसरी के नाम से भी जाने जाते थे |
- लाला लाजपत राय एक क्रांतिकारी थे वे भारत को आजाद देखना चाहते थे|
- लाला लाजपत राय का नाम आज भी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायकों में से एक है |
- लाला लाजपत राय हिन्दुओं में एकता रहे और वे एक दूसरे की मदद करने के लिए हमेशा ही तत्पर रहते थे |
- लाला लाजपत राय कहते थे सब के साथ मानवता का व्यवहार करना चाहिए |
- लाल, बाल, पाल की तिकड़ी के मशहूर नेता लाला लाजपत राय का जीवन आज भी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है|
- 1888 में उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया, और अपनी देशभक्ति और समर्पण की भावना से सब को प्रभावित किया |
- लाला लाजपत राय अंत में भेद भाव की प्रथा को समाप्त कर दिया था |
Similar questions