Hindi, asked by udayaigali5, 11 months ago

अथवा
दीदी के विवाह में भाग लेने के लिए तीन दिन की छट्टी माँगते हुए प्रधानाध्यापक को पत्र
लिखिए ।​

Answers

Answered by manoj2tanuja
4

Answer:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,

टाउन उच्च विद्यालय (+2), मुंगेर,

द्वारा : श्रीमान वर्ग शिक्षक।

विषय : अवकाश के संबंध में प्रार्थना पत्र।

महाशय,

सविनय निवेदन है, कि मैं राकेश कुमार आपके विद्यालय का नियमित छात्र/छात्रा हूं। कारण यह है कि कल अचानक मेरा स्वास्थ्य खराब हो गया। विद्यालय से लौटते हुए तेज धूप लगने से मुझे जोर का सिर दर्द हुआ। मुझे अब काफी शारीरिक कमजोरी महसूस हो रही है। अब मैं स्कूल आने की स्थिति में नहीं हूं। डॉक्टर ने मुझे आराम करने का परामर्श दिया है।

अतः महोदय से अनुरोध है कि कृपया मुझे पांच दिनों का अवकाश प्रदान कर अनुग्रहित करें।

आपका आज्ञाकारी छात्र!

नाम : राकेश कुमार

कक्षा : दसवीं

क्रमांक संख्या : 15

दिनांक : ....../...../.......

Similar questions