Hindi, asked by vaishu6268, 3 months ago

अथवा
विजय / विजया कणसे, भाग्यनगर, गांधी रोड, जालना से मा. व्यवस्थापक, प्रगति ग्रंथ भांडार, बुधवार पेठ, पुणे ४११०३०
को मँगवाई गई पुस्तकों की कम प्रतियाँ प्राप्त होने के बारे में शिकायत करता / करती हैं ।
2.गदर्य-आकलन.पननिर्मिती​

Answers

Answered by franktheruler
0

दिए गए विषय पर पत्र लेखन निम्न प्रकार से किया गया है

विजया कणसे,

भाग्यनगर,

गांधी रोड,

जालना

मा. व्यवस्थापक ,

प्रगति ग्रंथ भंडार,

बुधवार पेठ,

पुणे ४११०३०

दिनांक : 7/10/22

विषय : मंगवाई गई पुस्तको की कम प्रतियां प्राप्त होने की शिकायत हेतु।

व्यवस्थापक महोदय,

मै विजया कणसे , जालना से आपके प्रगति ग्रंथ भंडार से नियमित रूप से पुस्तकें मंगवाती हूं। आपका ग्रंथ भंडार बहुत प्रसिद्ध है, सभी इसे नाम से जानते है। मै जालना के महात्मा गांधी विद्यालय में लाइब्रेरियन के पद पर कार्यरत हूं। विद्यालय के लाइब्रेरी में पुस्तको का प्रबंधन मेरी जिम्मेदारी है। मै हर वर्ष आपके प्रगति ग्रंथ भंडार से विद्यालय क़ लाइब्रेरी के लिए पुस्तकें मंगवाती हूं। पिछले पांच वर्षो से आप ये सेवा प्रदान करते है। कभी भी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आई परन्तु इस वर्ष पुस्तकों की प्रतियां कम प्राप्त हुई है।

मैंने पुस्तके मंगवाने के लिए जो आवेदन भेजा था , उसमे आवश्यक पुस्तको की पूरी सूची थी, कृपया आप वह सूची देख लीजिए तथा जिन पुस्तको की कम प्रतियां प्राप्त हुई है वे पुस्तकें शीघ्र से शीघ्र भेज दीजिए। मुझे भी अपना कार्य समय पर पूर्ण करना होता है।

कृपया इस बात का ध्यान रखिए कि भविष्य में इस प्रकार की कोई समस्या न हो।

भवदीय,

विजया कणसे

#SPJ2

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/18532409

https://brainly.in/question/6158428

Similar questions