Hindi, asked by sahyogsahu, 2 months ago

अथवा
विष का प्याला राणा भेजिएपीवत मीरा हांसीइसमें क्या व्यंग में छिपा है
प्रश्न 15 सूर्योदय वर्णन के लिए किस तरह के बिंबों का प्रयोग हुआ है4x3=12
कविता में किसान की पीडा के लिए किसे जिम्मेदार बताया गया है
अथवा​

Answers

Answered by Anonymous
6

Answer:

1.

मियाँ नसीरुद्दीन विस का प्याला राणा भेज्या, पीवत मीरा हाँसी इसमें क्या व्यंग्य छिपा है? मीरा के देवर ने उन्हें मारने के लिए विष का प्याला भेजा ताकि उसे पीकर मीरा मर जाए और उनका कुल अपमान से बच जाए। मीरा उस विष के प्याले को पीते हुए हँस रही थी अर्थात् कटाष्टा कर रही थी कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।

2.

सूर्योदय वर्णन के लिए किस तरह के बिंबों का प्रयोग हुआ है? -वह सूर्योदय के एक बिंब में इसे कमला के कंचन-मंदिर का कांत कँगूरा बताता है। -दूसरे बिंब में वह इसे लक्ष्मी की सवारी के लिए समुद्र द्वारा बनाई स्वर्ण-सड़क बताता है। -एक अन्य बिंब में सूर्य के सम्मुख वारिद-माला थिरकती दर्शायी गई है।

3.

Explanation:

कविता में किसान की पीड़ा के लिए जमींदार, महाजन व कोतवाल को ज़िम्मेदार बताया है। महाजन ने अपना ब्याज और ऋण वसूलने के लिए किसान के खेत, गाय-बैल और घर-बार बिकवा दिया।

hope you get your answer

Similar questions